contact@bauriwelfarefoundation.com
contact@bauriwelfarefoundation.com
+91 9090050205
ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सारे बच्चों आधे से पढ़ाई छोड़ देते हैं। ज्यादातर बच्चे फाइनेंसियल ,स्वास्थ्यगत कारन से पढाई नहीं कर पाते हैं । पढाई नहीं करने के कारण उन्हें सोसाइटी में औदा नहीं दिया जाता है । जो लोग पढ़े,लिखे होते हैं कहीं पर सरकारी या बेसरकारी नौकरी कर के अपना गुजारा अच्छी तरह से चला लेते हैं,लेकिन जो अनपढ़ हैं उन्हें न कोई जॉब मिलता है न कोई बिज़नेस कर पाते हैं । बहुत सारे राज्य में सरकार की और से,जो सुबिधायें उपलब्ध होते वो पढाई करने वालों के लिए होता है ।अनपढ़,अर्धशिखित लोगों को कोई सुबिधा नहीं मिलने के कारण वो लोग मेहेनत मजदूरी का काम करते हैं । उन लोगों में भी बहुत सारे Talented और काबिल होते हैं,लेकिन सोसाइटी उनके काबिलियत को समझ नहीं पाता है या Underestimate कर देता है। जिसके लिए उनका सामाजिक और आर्थिक बढ़ोतरी नहीं हो पा रहा है।
यह सब समस्या का समाधान करने के लिए BAURI WELFARE FOUNDATION का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर उड़ीसा के सुन्दरगड जिल्ला बुदेलझुन्ड में BAURI WELFARE FOUNDATION के निर्देशक प्रणब किशोर भैषालके तत्वावधान में एक सचेतनता मूलक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सह निदेशक सुरज कुमुरा, सचिव राजु प्रधान, सदस्य भोजराज धृआ, सदस्या सन्जुलता धृआ सामिल हो कर लोगों से सचेतनता मूलक बार्ता प्रदान किया।